• वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 1118 हो गई, 31 लोगों की मौत हो चुकी
  • जिले में एंटीजन किट से हुई जांच में 30 पुकिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोनावायरस के मरीज रोज नए रिकाॅर्ड बना रहे हैं। गुरुवार को सर्वाधिक 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार को 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कमलापति त्रिपाठी इंटर काॅलेज में बने अस्थाई जेल और रामनगर में स्थित बाल सुधार गृह तक कोरोना पहुंच गया है। 

जेल के तीन पुलिसकर्मी और बाल सुधार गृह के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिगरा थाने से संबद्ध डायल 112 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। वाराणसी के बड़े निजी स्कूल के टीचर और निजी अस्पतालों के कई कर्मचारी भी संक्रमित हैं।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक 20 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। शाम को 51 नए मामलों की पुष्टि होते ही खलबली मच गई। इससे एक ही दिन में 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हो गई है। सुबह एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई थी। नए मामलों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 1118 हो गई है। इसमें 31 लोगों